ऑक्टेनम टेक एंड हेज्ड (Octanom Tech & Hedged) के राहुल घोष का मानना है कि बाजार अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर को जल्दी पार नहीं कर पाएगा। मनीकंट्रोल को दिए गए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, "26,000 के स्तर की ओर किसी भी तेजी के साथ ही मजबूत बिकवाली की संभावना है,जिससे नए हाई की की संभावना में देरी होगी।"