Get App

Market insight : बाजार में मौजूदा स्तरों से और कमज़ोरी आने के संकेत, 24150 तक गिर सकता है निफ्टी

Market trend : भारतीय बाज़ार में कल भारी गिरावट देखने को मिली है। दवा कंपनियों पर नए टैरिफ़ की मार से निवेशकों का सेंटीमेंट खराब हुआ है। दवा कंपनियों के शेयर भारी गिरावट देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 2:11 PM
Market insight : बाजार में मौजूदा स्तरों से और कमज़ोरी आने के संकेत, 24150 तक गिर सकता है निफ्टी
तकनीकी रूप के देखें तो वीकली चार्ट पर निफ्टी ने एक बियरिश कैंडल बनाई है। इंट्राडे चार्ट पर,यह एक लोअर टॉप पर बना हुआ है, जो मौजूदा स्तरों से और कमज़ोरी आने का संकेत है

Stock market : कल लगातार छठे कारोबारी सत्र में मंदड़ियों का दबदबा जारी रहा। 26 सितंबर को इंट्राडे में निफ्टी 24,650 के नीचे चला गया। सभी सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिली। ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा उत्पादों के आयात पर ट्रंप के 100 फीसदी टैरिफ़ के बाद फार्मा कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। एक्सेंचर के कमज़ोर ग्रोथ आउटलुक के कारण आईटी शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। बाजार में पिछले 7 महीनों की सबसे लंबी गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी 2 सितंबर के बाद पहली बार 24,700 के स्तर को पार कर गया। बीएसई सेंसेक्स भी 8 सितंबर के बाद पहली बार 81,000 के स्तर को पार चली गई।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि भारतीय बाज़ार में कल भारी गिरावट देखने को मिली है। दवा कंपनियों पर नए टैरिफ़ की मार से निवेशकों का सेंटीमेंट खराब हुआ है। दवा कंपनियों के शेयर भारी गिरावट देखने को मिली है।

एक्सेंचर के कमज़ोर गाइडेंस और नौकरियों में कटौती ने आईटी खर्च में कमी के संकेत दिए हैं। एआई-पर आधारित ग्रोथ उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। जिससे तकनीकी शेयरों में काफी बिकवाली हुई है। निवेशक सतर्क नजरिया अपनाए हुए हैं। ग्लोबल अनिश्चितता के बीच निवेशक निकट भविष्य में घरेलू निवेश और खपत पर फोकस कर रहे हैं।

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें