Market outlook : डायमेंशन्स कॉर्पोरेट फाइनेंस सर्विसेज (Dimensions Corporate Finance Services) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय श्रीवास्तव ने मार्केट आउटलुक पर पर बातचीत करते हुए कहा है कि आगे टियर 2 बैंकों की जबर्दस्त री-रेटिंग हो सकती है। एक्सचेंज स्पेस में ज्यादा प्लेयर नहीं आ सकते हैं। एक्सचेंज शेयरों पर उनका बुलिश नजरिया है। उन्होंने आगे कहा कि सेबी, आरबीआई और सरकार की तरफ से जो नीतिगत फैसले लिए जा रहे हैं वो बाजार के लिए अच्छे हैं।
