ईरान-इजरायल-अमेरिका की लड़ाई को लेकर कनफ्यूजन बढ़ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर का ऐलान करने के बाद आसमान में ईरान के मिसाइलों को देखने को बाद इजरायल को अपना डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट करना पड़ा। सवाल है कि मार्केट की इस पर क्या प्रतिक्रिया होगी? दरअसल, इस बार ऐसा लगता है कि मार्केट ने इस लड़ाई को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है। इंडियन मार्केट्स को कम समय में दो लड़ाइयों का सामना करना पड़ा। पहले इंडिया और पाकिस्तान की लड़ाई और फिर इजरायल और ईरान की लड़ाई।