Get App

लड़ाई से मार्केट नहीं डर रहा, लेकिन आर्थिक हकीकत बाजार को डरा रही हैं

इनवेस्टर्स को ज्यादा चिंता ग्लोबल इकोनॉमी की सुस्त पड़ती ग्रोथ, देशों के इंपोर्ट के रास्ते में बाधाएं खड़ी करने, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से खत्म होती नौकिरयां और आसमान छूती एसेट प्राइसेज की वजह से है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 5:54 PM
लड़ाई से मार्केट नहीं डर रहा, लेकिन आर्थिक हकीकत बाजार को डरा रही हैं
जियोपॉलिटिकल टेंशन, टकराव और यहां तक की लड़ाई भी इनवेस्टर्स को डरा नहीं पा रही हैं।

ईरान-इजरायल-अमेरिका की लड़ाई को लेकर कनफ्यूजन बढ़ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर का ऐलान करने के बाद आसमान में ईरान के मिसाइलों को देखने को बाद इजरायल को अपना डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट करना पड़ा। सवाल है कि मार्केट की इस पर क्या प्रतिक्रिया होगी? दरअसल, इस बार ऐसा लगता है कि मार्केट ने इस लड़ाई को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है। इंडियन मार्केट्स को कम समय में दो लड़ाइयों का सामना करना पड़ा। पहले इंडिया और पाकिस्तान की लड़ाई और फिर इजरायल और ईरान की लड़ाई।

सिर्फ लड़ाई शुरू होने पर मार्केट में गिरावट दिखी

जियोपॉलिटिकल टेंशन, टकराव और यहां तक की लड़ाई भी इनवेस्टर्स को डरा नहीं पा रही हैं। लड़ाई की शुरुआत में स्टॉक मार्केट्स में कुछ गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन, बाद में मार्केट ने अच्छी रिकवरी दिखाई। यह माना जा रहा था कि ऐसे वक्त सप्लाई और लॉजिस्टिक्स में आई दिक्कतों का असर ग्लोबल इकोनॉमी पर पड़ेगा जब पहले से इनफ्लेशन हाई है और इंटरेस्ट रेट्स को लेकर तस्वीर साफ नहीं है।

लड़ाई के दौरान मार्केट सीमित दायरे में चढ़तेउतरते रहे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें