बिग मार्केट वॉयस में आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं डाइमेंशन्स कंसल्टिंग के सीईओ अजय श्रीवास्तव। इनको कॉरपोरेट और फाइनेंशियल रीस्ट्रक्चरिंग स्पेस का दिग्गज माना जाता है। कमोडिटी के क्षेत्र में भी अजय अच्छी पकड़ रखते हैं। श्री अजय श्रीवास्तव ने आईआईएम बैंगलोर से पीजीडीएम किया है। उसके बाद इन्होंने कई सालों तक ट्रांजेक्शनल सर्विसेज और कॉर्पोरेट और निवेश बैंकिंग के क्षेत्र में सिटीबैंक के साथ काम किया। इसके बाद, उन्होंने 1995 में डाइमेंशन्स की स्थापना की। पूंजी बाज़ार और अर्थव्यवस्था में उनकी विशेषज्ञता का कई टेलीविज़न चैनलों द्वारा व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है। इसी क्रम में अजय श्रीवास्तव आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं।