बिग मार्केट वॉयस में आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के रिसर्च हेड गौतम दुग्गड़। बाजार उनकी अभी क्या रणनीति है इस बात करते हुए गौतम दुग्गड़ ने कहा कि बाजार में पैनिक नहीं है। बाजार ऊंचाई से बहुत नहीं गिरे हैं। मिडकैप-स्मॉलकैप के वैल्युएशन महंगे हैं। इस साल 7 फीसदी अर्निंग्स ग्रोथ का अनुमान है। कंज्यूमर सेक्टर डिमांड में पिकअप नहीं दिख रहा है।