Get App

MARKET : निफ्टी 1 प्वाइंट चढ़कर 14,565 पर बंद और सेंसेक्स 25 प्वाइंट गिरकर 49,492 पर बंद

INFSYS का डॉलर रेवेन्यू 3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ सकता है जबकि WIPRO के मार्जिन पर हल्का दबाव दिख सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 13, 2021 पर 5:33 PM
MARKET : निफ्टी 1 प्वाइंट चढ़कर 14,565 पर बंद और सेंसेक्स 25 प्वाइंट गिरकर 49,492 पर बंद

3.40 PM

निफ्टी की लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। इंट्रा-डे में लगातार 13वें दिन निफ्टी ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। आज निफ्टी 1 प्वाइंट चढ़कर 14,565 पर बंद हुआ। जबकि सेंसेक्स 25 प्वाइंट गिरकर 49,492 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी की बात करें तो ये इंडेक्स 236 प्वाइंट चढ़कर 32,575 पर बंद हुआ जबकि मिडकैप 134 प्वाइंट गिरकर 22,155 पर बंद हुआ।

3.18 PM

एक बार फिर से सीएनबीसी-आवाज़ की खबर पर मुहर लगी है। कैबिनेट से माइनिंग रिफॉर्म को मंजूरी दे दी है। इसके तहत 500 मिनरल माइन्स की नीलामी की जाएगी। इससे मिनरल का प्रोडक्शन दोगुना किया जाएगा।

2.50 PM

बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली है। निफ्टी नीचे से करीब 100 प्वाइंट और सेंसेक्स करीब 330 प्वाइंट सुधरा है। निफ्टी बैंक नीचे से करीब 350 प्वाइंट सुधरा। 
2.20 PM

बाजार दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी ऊपरी स्तर से 190 प्वाइंट फिसला है जबकि सेंसेक्स 630 प्वाइंट फिसला। निफ्टी बैंक में ऊपरी स्तर से 430 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली है। वहीं मिडकैप इंडेक्स ऊपर से 640 प्वाइंट फिसल गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें