Get App

लाल निशान में बंद हुआ बाजार, Mid, Smallcaps शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 127.31 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 58,177.76 के स्तर पर बंद हुआ।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2021 पर 8:57 PM
लाल निशान में बंद हुआ बाजार, Mid, Smallcaps शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

03:36 PM

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड़ देखने को मिला और कारोबार के अंत में सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। हालांकि मिड और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.26 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.78 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में COALINDIA, HINDALCO, BHARTIARTL, TCS निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल रहे जबकि RELIANCE, ICICIBANK, SBILIFE, HINDUNILVR और HDFCBANK निफ्टी के टॉप लूजर रहें।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 127.31 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 58,177.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 13.95 अंक यानी 0.08 फीसदी टूटकर 17,355.30 के स्तर पर बंद हुआ।

03:22 PM

SURYODAY SFB CLARIFIES।  Clix Capital मर्जर पर फिलहाल फैसला नहीं हुआ है।  SURYODAY SFB ने सफाई जारी की है।  बैंक कई विकल्पों पर विचार कर रहा है। बोर्ड ने मर्जर पर अभी फैसला नहीं लिया है।  

सब समाचार

+ और भी पढ़ें