जापान का मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप (MUFG), भारत की नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद सकता है। मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चला है कि बातचीत जारी है और सौदे की घोषणा जल्द हो सकती है। MUFG, श्रीराम फाइनेंस में पैसे लगाएगा और बदले में लगभग 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा। यह डील 3.5-4 अरब डॉलर या लगभग 33,000-35,000 करोड़ रुपये की रह सकती है। सौदा 760-780 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हो सकता है।
