Get App

Real estate Shares: रियल एस्टेट शेयरों में इन 3 वजहों से तेजी, फोनिक्स मिल्स और DLF 4% तक उछले

Real estate Shares: रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में आज 3 नवंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। फोनिक्स मिल्स लिमिटेड, DLF, प्रेस्टिज डेवलपर्स और लोढा के शेयर कारोबार के दौरान 4% तक उछल गए। इसके साथ ही निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.6% चढ़कर 972.2 के स्तर पर पहुंच गया। रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में इस तेजी के पीछे 3 बड़ी वजही रहीं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 3:35 PM
Real estate Shares:  रियल एस्टेट शेयरों में इन 3 वजहों से तेजी, फोनिक्स मिल्स और DLF 4% तक उछले
Real estate Shares: DLF लिमिटेड के शेयर आज कारोबार के दौरान 3.4% बढ़कर ₹782 पर पहुंच गए

Real estate Shares: रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में आज 3 नवंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। फोनिक्स मिल्स लिमिटेड, DLF, प्रेस्टिज डेवलपर्स और लोढा के शेयर कारोबार के दौरान 4% तक उछल गए। इसके साथ ही निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.6% चढ़कर 972.2 के स्तर पर पहुंच गया। रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में इस तेजी के पीछे 3 बड़ी वजही रहीं। आइए इन्हें जानते हैं-

1. लोढा डेवलपर्स को लेकर ब्रोकरेज का पॉजिटिव रुख

लोढा डेवलपर्स के शेयरों में आज करीब 3% की तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान इसके शेयरों का भाव 1,231.6 रुपये तक पहुंच गया, जो 22 सितंबर के बाद का इसका सबसे ऊंचा स्तर है।

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने इस शेयर को "Buy" रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,450 रुपये रखा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है और इसका माइक्रो मार्केट्स में गहरा नेटवर्क है, जिसकी बदौलत कंपनी लगातार 20% CAGR प्री-सेल्स ग्रोथ बनाए रखती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें