Real estate Shares: रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में आज 3 नवंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। फोनिक्स मिल्स लिमिटेड, DLF, प्रेस्टिज डेवलपर्स और लोढा के शेयर कारोबार के दौरान 4% तक उछल गए। इसके साथ ही निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.6% चढ़कर 972.2 के स्तर पर पहुंच गया। रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में इस तेजी के पीछे 3 बड़ी वजही रहीं। आइए इन्हें जानते हैं-
