Get App

उतार-चढ़ाव के बीच Sensex-Nifty फ्लैट हुए बंद, Auto शेयरों में रही बढ़त, IT फिसले

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 29.41 अंक की बढ़त के साथ 60,077.88 के स्तर पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2021 पर 11:37 PM
उतार-चढ़ाव के बीच Sensex-Nifty फ्लैट हुए बंद, Auto शेयरों में रही बढ़त, IT फिसले

03: 35 PM

दिन भर के उठापटक के बाद बाजार की सपाट क्लोजिंग हुई है। हालांकि बाजार की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ हुई थी लेकिन कारोबारी दिन के दौरान बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई और कारोबार के अंत में सेसेंक्स-निफ्टी सपाट बंद हुए।

आज के कारोबार में ऑटो शेयर टॉप गियर में रहें। MARUTI, TATAMOTORS, M&M, HEROMOTOCO, BAJAJ-AUTO सभी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। वहीं आईटी स्टॉक में बिकवाली देखने को मिली। कुछ इसी तरह का हाल छोटे-मझोले शेयरों का भी रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 29.41 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 60,077.88 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1.90 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 17,855.10 के स्तर पर बंद हुआ।



03: 17 PM

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जम्मू एंड कश्मीर स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर सोमवार को 11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। RBI ने सोमवार को बताया कि रेगुलेटरी नियमों के पालन में अनियमितता पाने के चलते को-ऑपरेटिव बैंक पर जुर्माना लगाया गया है।

RBI ने एक बयान में कहा कि बैंकिग रेगुलेशन एक्ट के सेक्शन  47 A (1) (c), सेक्शन 46 (4) (i) और सेक्शन 56  के प्रावधानों के तहत केंद्रीय बैंक को मिली शक्तियों के तहत जम्मू एंड कश्मीर स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर जुर्माना लगाया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें