Stock market : अक्टूबर सीरीज के पहले दिन यानी 29 सितंबर को भारतीय बाजारों की शुरुआत मजबूत रही थी। कारोबारी सत्र के आखिरी 45 मिनट को छोड़कर पूरे सत्र में बढ़त जारी रही। इन आखिरी 45 मिनटों में निफ्टी में मामूली मुनाफावसूली देखने को मिली थी। इसके चलते निफ्टी दिन के उच्चतम स्तर 19726 से 100 अंक से ज्यादा गिर कर बंद हुआ था। निफ्टी ने 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 19638 के स्तर पर पिछले हफ्ते की क्लोजिंग की थी। अब सवाल ये है कि 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले हफ्ते में बाजार की चाल कैसी रह सकती है। आइए इस पर जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय।