Get App

Stock market : अगले कुछ कारोबारी सत्रों में बाजार में तेजी मुमकिन, 19500 -19480 पर निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट

Stock market : पिछले कारोबारी दिन यानी 29 सितंबर को बैंक निफ्टी में तेजी देखने को मिली और तेजड़िये 44200 के सपोर्ट को बनाए रखने में कामयाब रहे। हालांकि 45000 पर स्थित 20-डे मूविंग एवरेज पर चुनौती देखने को मिली और इस लेवल ने कड़े रजिस्टेंस के रूप में काम किया। ऐसा लग रहा है कि बैंक निफ्टी एक रेंज में कंसोलीडेट हो रहा है। इस रेंज का ऊपरी छोर 45000 और निचला छोर 44200 पर स्थित है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 02, 2023 पर 4:45 PM
Stock market : अगले कुछ कारोबारी सत्रों में बाजार में तेजी मुमकिन, 19500 -19480 पर निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट
Stock market : शॉर्ट टर्म में अच्छी तेजी के लिए निफ्टी के 19750 से ऊपर बंद होने की जरूरत है। 19750 के ऊपर की बंदी निफ्टी को 20500-20700 की ओर ले जा सकती है। वहीं, अगर निफ्टी 19470 से नीचे जाता है तो फिर इसमें और गिरावट आ सकती है

Stock market : अक्टूबर सीरीज के पहले दिन यानी 29 सितंबर को भारतीय बाजारों की शुरुआत मजबूत रही थी। कारोबारी सत्र के आखिरी 45 मिनट को छोड़कर पूरे सत्र में बढ़त जारी रही। इन आखिरी 45 मिनटों में निफ्टी में मामूली मुनाफावसूली देखने को मिली थी। इसके चलते निफ्टी दिन के उच्चतम स्तर 19726 से 100 अंक से ज्यादा गिर कर बंद हुआ था। निफ्टी ने 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 19638 के स्तर पर पिछले हफ्ते की क्लोजिंग की थी। अब सवाल ये है कि 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले हफ्ते में बाजार की चाल कैसी रह सकती है। आइए इस पर जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के देवर्ष वकील की राय

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के देवर्ष वकील (Devarsh Vakil)का कहना है कि निफ्टी को पिछले तीन लगातार कारोबारी सत्रों से अपने 50 डे ईएमए के पास सपोर्ट मिल रहा है। 19767 से ऊपर की कोई भी तेजी की ट्रेंड में बदलाव की पुष्टि करेगा। ये लेवल पार होने पर बाजार में और तेजी आएगी। जबकि 19492 से नीचे जाने पर निफ्टी में गिरावट बढ़ेगी।

एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें