Get App

SEBI के इस नियम ने बढ़ाई 2000 से अधिक शेयरों की दिक्कत, लेकिन एक्सपर्ट्स ने किया स्वागत

SEBI New Rule: बाजार नियामक सेबी ने शेयरों को लेकर एक नया नियम तैयार किया है जो आज से लागू हो गया है। इस नियम के चलते माइक्रो कैप स्टॉक्स में बिकवाली का तेज दबाव दिख रहा है। इस नियम का एक्सपर्ट्स ने स्वागत किया है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह नियम बहुत समय पर लाया गया है। जानिए क्या है यह नियम जिसके दायरे में करीब 2 हजार शेयर आएंगे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 05, 2023 पर 1:55 PM
SEBI के इस नियम ने बढ़ाई 2000 से अधिक शेयरों की दिक्कत, लेकिन एक्सपर्ट्स ने किया स्वागत
सेबी के नियम को लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह निवेशकों के हित लिए बहुत जरूरी कदम है क्योंकि खुदरा निवेशक बाजार की तेजी के बीच इन पेनी स्टॉक्स में निवेश कर फंस जाते हैं।

सेबी के एक नियम के चलते माइक्रो-कैप शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। बीएसई और एनएसई ने 500 करोड़ रुपये कम मार्केट कैप वाली कंपनियों पर निगरानी का दायरा बढ़ा लिया है जिसका झटका शेयरों पर दिख रहा है। एक्सचेंजों ने आज 5 जून से स्मॉल कैप शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव को थामने के लिए ही निगरानी बढ़ा दिया है। एनालिस्ट्स के मुताबिक बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने स्मॉल और माइक्रो-कैप कंपनियों में मौजूदा तेजी के बीच यह सुनिश्चित करने के लिए ऐसा नियम लाया है ताकि प्राइस मैनिपुलेशन के चलते खुदरा निवेशक अपने पैसे न गंवाएं।

2000 शेयरों का मार्केट कैप 500 करोड़ रुपये से कम

सोमवार को करीब 599 कंपनियां में गिरावट दिख रही है जिसमें से करीब 60 शेयर तो 5 फीसदी टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए। करीब 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ और 1,130 शेयर ग्रीन जोन में हैं। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो सबसे अधिक इंडोविंड एनर्जी में करीब 23 फीसदी की गिरावट आई, जबकि साह पॉलिमर में करीब 16 फीसदी की गिरावट आई। इन दोनों शेयरों में 28 मार्च और 2 जून के बीच 25 फीसदी से अधिक की तेजी आई थी लेकिन अब सेबी के नियम के चलते आज ये धराशाई हो गए। बीएसई पर 2 हजार से अधिक शेयरों का मार्केट कैप 500 करोड़ रुपये से कम है। इसमें से करीब 1600 शेयर 28 मार्च से 2 जून के बीच 10-700 फीसदी तक उछल गए थे। वहीं करीब 400 शेयरों ने इस अवधि में निगेटिव रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें