Get App

Market news : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में सुस्ती, आज इन अहम स्तरों पर रहेगी नजर

Stock market : अब बाजार की नजर आज से शुरू हो रही जीएसटी काउंसिल की बैठक पर है। काउंसिल ने प्रोडक्ट्स को मौजूदा 12 फीसदी और 28 फीसदी की दरों से हटाकर 5 फीसदी और 8 फीसदी के दो स्लैब्स में डालने का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा, कुछ वस्तुओं पर 40 फीसदी के अलग स्लैब में डालने का सुझाव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 10:12 AM
Market news : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में सुस्ती, आज इन अहम स्तरों पर रहेगी नजर
Share Market : टैक्स घटने और मज़बूत प्राइसिंग पावर की उम्मीदों के दम पर FMCG शेयरों में लगातार कई सत्रों में बढ़त देखने को मिली है

Market trend : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 3 सितंबर को सुस्ती के साथ खुले हैं। सुबह 9:35 बजे के आसपास निफ्टी 10 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 24565 के आसपास कारोबार कर रहा था। वहीं, सेंसेक्स 111.46 अंक यानी 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ 80,042 के आसपास कारोबार कर रहा है।

कल, 2 सितंबर को बाज़ार ने मज़बूत शुरुआत के बाद कारोबारी सत्र के अंतिम हिस्से में सारी तेजी खो दी थी। निफ्टी की पहली मंगलवार की एक्सपायरी के दौरान मुनाफ़ावसूली हावी हो गई। सेंसेक्स अपने इंट्राडे हाई से लगभग 600 अंक नीचे बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 24,600 के नीचे बंद हुआ था। सेक्टोरल इंडेक्सों के रुझान मिले-जुले रहे थे। एफएमसीजी,मेटल और सरकारी बैंकों में तेज़ी देखने को मिली थी। जबकि ऑटो, फार्मा और आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला था।

अब बाजार की नजर आज से शुरू हो रही जीएसटी काउंसिल की बैठक पर है। काउंसिल ने प्रोडक्ट्स को मौजूदा 12 फीसदी और 28 फीसदी की दरों से हटाकर 5 फीसदी और 8 फीसदी के दो स्लैब्स में डालने का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा, कुछ वस्तुओं पर 40 फीसदी के अलग स्लैब में डालने का सुझाव है।

अगर ये बदलाव लागू किए गए, तो ये खपत वाले सेक्टर के लिए बड़ा बदलाव साबित हो सकते हैं। टैक्स घटने और मज़बूत प्राइसिंग पावर की उम्मीदों के दम पर FMCG शेयरों में लगातार तीन सत्रों में बढ़त देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें