Market This Week : 25 अप्रैल को खत्म हुए वोलेटाइल हफ्ते में ब्रॉडर इंडेक्सों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा, बीएसई लार्ज और मिडकैप इंडेक्सों में 0.6 फीसदी और 1.3 फीसदी की बढ़ हुई। जबकि बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ। शुरुआत में ब्रॉडर इंडेक्सों में पिछले सप्ताह की तेजी जारी रही। सप्ताह के पहले तीन सत्रों में इसमें तेजी आई और अच्छी बढ़त देखने को मिली। लेकिन पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण इसमें गिरावट आई। सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 659.33 अंक या 0.83 प्रतिशत बढ़कर 79,212.53 पर बंद हुआ और निफ्टी 187.7 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 24,039.35 पर बंद हुआ। अप्रैल में अब तक इन दोनों इंडेक्सों में 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हुई है।
