Get App

Market Next week : इंडेक्स में सुस्ती के बावजूद इन स्मॉलकैप शेयरों ने दिया डबल डिजिट रिटर्न, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Sensex-nifty trend : जब तक बाजार 24100/79300 से नीचे कारोबार कर रहा है,तब तक करेक्शन जारी रहने की संभावना है। कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि गिरावट की स्थिति में बाजार 23800/78500 तक गिर सकता है और आगे की गिरावट बाजार को 23700/78200 तक खींच सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 26, 2025 पर 3:02 PM
Market Next week : इंडेक्स में सुस्ती के बावजूद इन स्मॉलकैप शेयरों ने दिया डबल डिजिट रिटर्न, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Bank nifty trend : बैंक निफ्टी के लिए, 55000 का स्तर शॉर्ट टर्म ट्रेडरों के लिए ट्रेंड डिसाइडर लेवल होगा। इस स्तर से नीचे जाने पर निफ्टी 54000-53700 रेंज को फिर से छू सकता है

Market This Week : 25 अप्रैल को खत्म हुए वोलेटाइल हफ्ते में ब्रॉडर इंडेक्सों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा, बीएसई लार्ज और मिडकैप इंडेक्सों में 0.6 फीसदी और 1.3 फीसदी की बढ़ हुई। जबकि बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ। शुरुआत में ब्रॉडर इंडेक्सों में पिछले सप्ताह की तेजी जारी रही। सप्ताह के पहले तीन सत्रों में इसमें तेजी आई और अच्छी बढ़त देखने को मिली। लेकिन पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण इसमें गिरावट आई। सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 659.33 अंक या 0.83 प्रतिशत बढ़कर 79,212.53 पर बंद हुआ और निफ्टी 187.7 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 24,039.35 पर बंद हुआ। अप्रैल में अब तक इन दोनों इंडेक्सों में 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हुई है।

सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी आईटी इंडेक्स में 6.5 फीसदी की बढ़त हुई है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी रियल्टी और फार्मा इंडेक्स में 1.6 फीसदी की बढ़त हुई है। हालांकि, निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई है। निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में भी लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने दूसरे सप्ताह में अपनी खरीदारी बढ़ाते हुए 17,796.39 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी। इस बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 1,131.81 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। राजरतन ग्लोबल वायर, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज, बेस्ट एग्रोलाइफ पेनिनसुला लैंड, कैरारो इंडिया, एप्टेक, डेक्कन गोल्ड माइंस और वर्धमान स्पेशल स्टील्स में 21-32 फीसदी की तेजी आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें