Market This Week : बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई से 22 फीसदी नीचे चला गया। इस सप्ताह ब्रॉडर इंडेक्स भारी बिकवाली के दबाव में रहे। ट्रम्प की रिसीप्रोकल टैरिफ घोषणा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी, मिलेजुल कॉर्पोरेट नतीजे और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली कारण बाजार पर दबाव देखने को मिला। सप्ताह के दौरान बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 3.3 प्रतिशत, बीएसई मिड-कैप सूचकांक में 7.7 प्रतिशत तथा बीएसई स्मॉल-कैप सूचकांक में 9.5 प्रतिशत की गिरावट आई।