Get App

Market next week : 60 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयर 10-30% भागे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market outlook : कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि शॉर्ट टर्म के लिए बाजार की स्थिति सकारात्मक दिख रही है। लेकिन अस्थायी रूप से ओवरबॉट हो जाने के कारण हमें निकट भविष्य में बाजार सीमित दायरे में घूमता दिख सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 14, 2024 पर 1:19 PM
Market next week : 60 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयर 10-30% भागे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
सप्ताह के दौरान, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 15199.6 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2444.19 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी

Market This Week : 13 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में व्यापक सूचकांकों ने एक नया हाई छुआ और मजबूत मानसून तथा अच्छे इकोनॉमिक आंकड़ों के दम पर बेंचमार्क की तरह ही शानदार प्रदर्शन किया। आगामी नीति बैठक में फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है। बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,707.01 अंक या 2.10 प्रतिशत बढ़कर 82,890.94 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 सूचकांक 504.35 अंक या 2.02 प्रतिशत बढ़कर 25,356.50 पर बंद हुआ।

इस हफ्ते बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 2 प्रतिशत की,लार्जकैप सूचकांक में लगभग 2 प्रतिशत की और बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 12 सितंबर को, निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स ने 25,433.35 और 83,116.19 के नए रिकॉर्ड बनाया।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो तेल और गैस (2.6 प्रतिशत की गिरावट) को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। इनमें निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी आईटी, निफ्टी मीडिया इंडेक्स में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

सप्ताह के दौरान, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 15199.6 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2444.19 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। हालांकि, इस महीने के दौरान अब तक एफआईआई ने 16,600.88 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी है। डीआईआई ने भी इस दौरान 7,990.18 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें