Market This Week : 13 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में व्यापक सूचकांकों ने एक नया हाई छुआ और मजबूत मानसून तथा अच्छे इकोनॉमिक आंकड़ों के दम पर बेंचमार्क की तरह ही शानदार प्रदर्शन किया। आगामी नीति बैठक में फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है। बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,707.01 अंक या 2.10 प्रतिशत बढ़कर 82,890.94 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 सूचकांक 504.35 अंक या 2.02 प्रतिशत बढ़कर 25,356.50 पर बंद हुआ।
