Get App

Market outlook : 2 दिनों की तेजी के बाद सीमित दायरे में रहा बाजार, जानिए 5 दिसंबर को कैसी रह सकती है चाल

Market news: कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 110.58 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 80,956.33 पर और निफ्टी 10.30 अंक या 0.04 फीसदी बढ़कर 24,467.45 पर बंद हुआ। एचडीएफसी लाइफ, एचडीएफसी बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2024 पर 4:36 PM
Market outlook : 2 दिनों की तेजी के बाद सीमित दायरे में रहा बाजार, जानिए 5 दिसंबर को कैसी रह सकती है चाल
Market News : स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न मंदड़ियों और तेजड़ियों के बीच भारी खींचतान और अनिर्णय की स्थिति को दर्शाता है। बाजार का रुझान पॉजिटिव है

Stock markets : 4 दिसंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। आज लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। निफ्टी 24,450 के आसपास रहा। आज की तेजी में रियल्टी और फाइनेंशियल शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा। भारतीय सूचकांक सपाट खुले, लेकिन निचले स्तरों पर खरीदारी से निफ्टी को पहले हाफ में 24,550 के पार जाने में मदद मिली। हालांकि, मिड-सेशन के दौरान बाजार ने सारी बढ़त खो दी और मामूली बढ़त के साथ बंद होने तक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा।

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 110.58 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 80,956.33 पर और निफ्टी 10.30 अंक या 0.04 फीसदी बढ़कर 24,467.45 पर बंद हुआ। एचडीएफसी लाइफ, एचडीएफसी बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि भारती एयरटेल, सिप्ला, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स और अडानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

सेक्टोरल फ्रंट पर, ऑटो और एफएमसीजी में 0.7 फीसदी की गिरावट आई, जबकि आईटी और मीडिया में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई। रियल्टी और पीएसयू बैंक तो 2 फीसदी से अधिक की बढ़त लेकर बंद हुए।

5 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें