Get App

Market Outlook: बाजार में दिखी पिछले 2 महीनों की सबसे बड़ी सिंगल डे गिरावट, जानिए 8 मई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market today: सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में गिरावट रही। आज सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग और मेटल शेयरों में रही। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि बाजार का ओवर ऑल स्ट्रक्चर पॉजिटिव बना हुआ है। उम्मीद है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों और इंडेक्स हैवीवेट में मुनाफावसूली के कारण शॉर्ट टर्म में निफ्टी में कंसोलीडेशन देखने को मिलेगा

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 05, 2023 पर 10:32 PM
Market Outlook: बाजार में दिखी पिछले 2 महीनों की सबसे बड़ी सिंगल डे गिरावट, जानिए 8 मई को कैसी रह सकती है इसकी चाल
मजबूत अपट्रेंड रैली के बाद पिछले शुक्रवार को बैंक निफ्टी ने रिवर्सल फॉर्मेशन बनाया। जब तक बैंक निफ्टी 43400 के नीचे कारोबार कर रहा है इसमें करेक्शन वेव जारी रहने की संभावना है और यह 42300-42000 के स्तर तक फिसल सकता है

Market Outlook: आज 5 मई को बाजार में पिछले 2 महीनों की सबसे बड़ी सिंगल डे गिरावट देखने को मिली है। एचडीएफसी ट्विन्स में आई बिकवाली ने बाजार को जोरदार झटका दिया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 694.96 अंक या 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 61054.29 के स्तर पर और निफ्टी 186.80 अंक या 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 18069 अंक पर बंद हुआ। लगभग 1499 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। जबकि, 2015 शेयर गिरे हैं। वहीं, 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में गिरावट रही। आज सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग और मेटल शेयरों में रही। टाइटन,मारुति,अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले निफ्टी को गेनरों में रहे। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक और यूपीएल निफ्टी के लूजरों में रहे।

8 मई को कैसी रहेगी बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें