Market Outlook: आज 5 मई को बाजार में पिछले 2 महीनों की सबसे बड़ी सिंगल डे गिरावट देखने को मिली है। एचडीएफसी ट्विन्स में आई बिकवाली ने बाजार को जोरदार झटका दिया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 694.96 अंक या 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 61054.29 के स्तर पर और निफ्टी 186.80 अंक या 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 18069 अंक पर बंद हुआ। लगभग 1499 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। जबकि, 2015 शेयर गिरे हैं। वहीं, 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।