भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की टीम 5 विकेट खोकर 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 4 विकेट खोकर 140 रन बना ली है। वहीं इस मैच में यशस्वी जायसवाल 175 रन पर रन आउट हो गए थे। यशस्वी दोहरे शतक के काफी करीब थे लेकिन वह रन आउट हो गए। यशस्वी के आउट होने पर काफी बहस हो रहा है। वहीं यशस्वी के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि जायसवाल या शुभमन गिल में से किसकी गलती थी।