06 दिसंबर को समाप्त हुए हफ्ते में लगातार तीसरे हफ्ते दलाल स्ट्रीट पर तेजड़िए हावी दिखाई दिए। पॉजिटिव ग्लोबल मार्केट, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और अनुमान के मुताबिक रही आरबीआई पॉलिसी ने बाजार को सहारा देने का काम किया है। जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी में बीते 6 महीनों में सबसे बड़ी वीकली तेजी देखने को मिली। 06 दिसंबर को खत्म हुए सेंसेक्स 1,906.33 अंक यानी 2.38 फीसदी की बढ़त के साथ 81,709.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 546.7 अंक यानी 2.26 फीसदी की बढ़त के साथ 24,677.8 के स्तर पर बंद हुआ।