Market Outlook: बाजार के आगे की चाल पर बात करते हुए का मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी कहना है कि छोटी अवधि के लिए बाजार पर नजरिया रखना मुश्किल है। क्योंकि बाजार के फंडामेटल्स और लिक्विडिटी काफी ज्यादा है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में फिर से एक कटौती की उम्मीद, महंगाई में स्थिरता, डॉलर इंडेक्स में गिरावट, एफआईआई की खरीदारी ये सभी फैक्टर्स बाजार के लिए अच्छा काम कर रहा है जिसके चलते भारत के लिए मैक्रो ट्रिगर्स काफी पॉजिटिव हुए है। हालांकि कॉर्पोरेट परफॉर्मेंस को लेकर मामूली सी चिंता जरुर है क्योंकि कंपनियों के नतीजे अभी बहुत ज्यादा नहीं सुधरे हैं।
