Get App

Market Outlook: बाजार गिर कर बंद, निफ्टी 24,400 से नीचे फिसला, जानें बुधवार 7 मई को कैसी रहेगी बाजार की चाल

Market Outlook: बुधवार 7 मई के लिए बाजार की चाल पर राय देते हुए प्रोग्रेसिव शेयर के आदित्य गग्गर ने कहा कि RSI में बेयरिश डायवर्जेंस और बेयरिश एनगल्फिंग पैटर्न के बनने के साथ, बाजार में संभावित उलटफेर की उम्मीद है। निफ्टी में 24,500 का लेवल प्रमुख रेजिस्टेंस स्तर के रूप में काम कर सकता है। जबकि निफ्टी को 24,250 के लेवल के पास सपोर्ट देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 06, 2025 पर 4:11 PM
Market Outlook: बाजार गिर कर बंद, निफ्टी 24,400 से नीचे फिसला, जानें बुधवार 7 मई को कैसी रहेगी बाजार की चाल
आज बाजार में अदाणी एंटरप्राइजेज, इटरनल, जियो फाइनेंशियल, ट्रेंट, एचडीएफसी लाइफ निफ्टी पर प्रमुख लूजर्स शेयर रहे। जबकि हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एमएंडएम, एचयूएल गेनर्स स्टॉक्स रहे

Market Outlook: भारतीय इक्विटी इंडेक्स कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी कि 6 मई को निगेटिव नोट पर बंद हुए। निफ्टी 24,400 से नीचे बंद हुआ। आज बाजार में अदाणी एंटरप्राइजेज, इटरनल, जियो फाइनेंशियल, ट्रेंट, एचडीएफसी लाइफ निफ्टी पर प्रमुख रूप से गिरने वाले शेयरों में से रहे। जबकि हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एमएंडएम, एचयूएल के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बाजार में ऑटो को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्सेस लाल निशान पर बंद हुए। इसमें पीएसयू बैंक इंडेक्स में 5 प्रतिशत की गिरावट आई। रियल्टी इंडेक्स में 3 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया, ऑयल एंड गैस, पावर में 1-2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सेस में 2-2 प्रतिशत की गिरावट आई।

बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 155.77 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,641.07 पर बंद हुआ। निफ्टी 81.55 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,379.60 पर बंद हुआ। आज लगभग 787 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई जबकि 3011 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं 121 शेयर ऐसे रहे जिसमें कोई बदलाव नहीं हुआ।

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव, शार्ट टर्म में मुनाफे के लिए एक्सपर्ट्स ने इन स्टॉक्स में लगाया दांव

बुधवार 7 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें