Market Outlook: भारतीय इक्विटी इंडेक्स कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी कि 6 मई को निगेटिव नोट पर बंद हुए। निफ्टी 24,400 से नीचे बंद हुआ। आज बाजार में अदाणी एंटरप्राइजेज, इटरनल, जियो फाइनेंशियल, ट्रेंट, एचडीएफसी लाइफ निफ्टी पर प्रमुख रूप से गिरने वाले शेयरों में से रहे। जबकि हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एमएंडएम, एचयूएल के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बाजार में ऑटो को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्सेस लाल निशान पर बंद हुए। इसमें पीएसयू बैंक इंडेक्स में 5 प्रतिशत की गिरावट आई। रियल्टी इंडेक्स में 3 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया, ऑयल एंड गैस, पावर में 1-2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सेस में 2-2 प्रतिशत की गिरावट आई।