Market Outlook : दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 79.22 अंक या 0.12 फीसदी बढ़कर 65075.82 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 36.70 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी लेकर 19342.70 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबारी सत्र में लगभग 2023 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, 1475 शेयर गिरावट पर बंद हुए हैं। जबकि 138 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं। दिग्गजों के साथ ही आज ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी देखने को मिली है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है।