Stock market : तेज रिकवरी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी सपाट बंद हुए हैं। आईटी,तेल और गैस शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। 8 जनवरी को भारी-उठापटक वाले कारोबारी सत्र में निफ्टी के साथ भारतीय इक्विटी सूचकांक सपाट बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 50.62 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 78,148.49 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 18.95 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 23,688.95 पर बंद हुए। आज लगभग 1336 शेयरों में तेजी आई, 2466 शेयरों में गिरावट आई और 96 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
