Stock market : 2 जनवरी को सभी सेक्टरों में आी खरीदारी के बीच भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुआ और निफ्टी 24,200 के आसपास चला गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,436.30 अंक या 1.83 फीसदी बढ़कर 79,943.71 पर और निफ्टी 445.75 अंक या 1.88 फीसदी बढ़कर 24,188.65 पर बंद हुआ। आज लगभग 2312 शेयरों में तेजी आई, 1496 शेयरों में गिरावट आई और 108 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
