Stock Market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 15 अप्रैल को मजबूत रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 23,300 से ऊपर पहुंच गया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 3 फीसदी की बढ़त रही। आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। रियल्टी इंडेक्स 5 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी में इंडसइंड बैंक, श्रीराम फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा मोटर्स और एक्सिस बैंक आज के टॉप गेनर रहे। जबकि एचयूएल और आईटीसी नुकसान में रहे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 3-3 फीसदी की तेजी आई। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। रियल्टी इंडेक्स में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। मेटल और ऑटो इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। एनर्जी, IT, तेल-गैस शेयरों में भी खरीदारी रही।