Market outlook : 13 सितंबर को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी करीब 20050 के आसपास बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 245.86 अंक या 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 67466.99 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 76.80 अंक या 0.38 फीसदी की तेजी लेकर 20070 पर बंद हुआ है। लगभग 2113 शेयर बढ़त लेकर बंद हुए हैं। वहीं, 1427 शेयर गिरे हैं। जबकि 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ग्रासिम इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, भारती एयरटेल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और टाइटन निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि एचडीएफसी लाइफ, जियो फाइनेंशियल, एलएंडटी, एमएंडएम और अदानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे।