Get App

Market outlook: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 17 सितंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market today : निफ्टी आज 25,350-25,420 के बेहद सीमित दायरे में घूमत रहा और अंततः 27.25 अंकों की बढ़त के साथ 25,383.75 पर बंद हुआ। सेक्टरों में मीडिया सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला रहा, उसके बाद एनर्जी और मेटल का नबंर रहा। निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त हासिल करने वालों में एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस और एलएंडटी शामिल रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2024 पर 7:09 PM
Market outlook: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 17 सितंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market News : निफ्टी आज 25,350-25,420 के बेहद सीमित दायरे में घूमत रहा और अंततः 27.25 अंकों की बढ़त के साथ 25,383.75 पर बंद हुआ

Stock market : 16 सितंबर को भारतीय इक्विटी बाजार में तेजी रही और निफ्टी 25,400 के आसपास कारोबार करता नजर आया। जिसकी वजह FMCG को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी रही। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 97.84 अंक या 0.12 फीसदी बढ़कर 82,988.78 पर और निफ्टी 27.30 अंक या 0.11 फीसदी बढ़कर 25,383.80 पर बंद हुआ। आज करीब 2080 शेयरों में तेजी आई, 1862 शेयरों में गिरावट आई और 85 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त हासिल करने वालों में एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस और एलएंडटी शामिल रहे। जबकि सबसे ज्यादा गिरने वालों में बजाज फाइनेंस, एचयूएल, बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज रहे।

सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो FMCG और टेलीकॉम को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। जिसमें बैंक, कैपिटल गुड्स, पावर, रियल्टी, मीडिया और मेटल 0.4-1 फीसदी तक बढ़े हैं। बीएसई मिडकैप सूचकांक सपाट रहा, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 0.3 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।

17 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें