Stock market : 16 सितंबर को भारतीय इक्विटी बाजार में तेजी रही और निफ्टी 25,400 के आसपास कारोबार करता नजर आया। जिसकी वजह FMCG को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी रही। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 97.84 अंक या 0.12 फीसदी बढ़कर 82,988.78 पर और निफ्टी 27.30 अंक या 0.11 फीसदी बढ़कर 25,383.80 पर बंद हुआ। आज करीब 2080 शेयरों में तेजी आई, 1862 शेयरों में गिरावट आई और 85 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
