Stock Market : 17 अप्रैल को सभी सेक्टरों में आई खरीदारी के बीच भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 23,850 के पार पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,508.91 अंक या 1.96 प्रतिशत बढ़कर 78,553.20 पर और निफ्टी 414.45 अंक या 1.77 प्रतिशत बढ़कर 23,851.65 पर बंद हुआ। आज लगभग 2340 शेयरों में तेजी आई,1468 शेयरों में गिरावट आई और 149 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
