Market outlook : बेंचमार्क इंडेक्स में 11 सितंबर को लगातार सातवें सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। निफ्टी आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 528.17 अंक या 0.79 फीसदी बढ़कर 67127.08 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 176.30 अंक या 0.89 फीसदी बढ़कर 19996.30 पर बंद हुआ था। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद, बाजार आज मजबूती के साथ खुला और निफ्टी 19900 के आसपास घूमता रहा। दिन चढ़ने के साथ बढ़त बढ़ती गई। कारोबारी सत्र के अंतिम घंटे में निफ्टी 50 इंडेक्स नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और 20000 के आंकड़े को भी पार कर गया।