Get App

Market outlook : बाजार में लगातार सातवें दिन दिखी तेजी, जानिए 12 सितंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market outlook : जुलाई 2023 के बाद दूसरी कोशिश में निफ्टी आखिरकार 20000 के स्तर को छूने में कामयाब रहा। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों और एफआईआई की बिकवाली के बावजूद घरेलू निवेशकों की मजबूत खरीदारी से निफ्टी को यह उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली है। अंतरिक्ष और विदेशी कूटनीति में हाल ही में भारत को मिली सफलता ने स्टॉक मार्केट के भी पंख लगा दिए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2023 पर 4:50 PM
Market outlook : बाजार में लगातार सातवें दिन दिखी तेजी, जानिए 12 सितंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market outlook : भारतीय बाजार में आज लगातार 7वें सत्र में बढ़त देखने को मिली। हालांकि ये बढ़त धीमी गति आई है। बाजार इस समय काफी ज्यादा ओवरबॉट दिख रहा है। ऐसे में अब सतर्क रहने की सलाह होगी

Market outlook : बेंचमार्क इंडेक्स में 11 सितंबर को लगातार सातवें सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। निफ्टी आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 528.17 अंक या 0.79 फीसदी बढ़कर 67127.08 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 176.30 अंक या 0.89 फीसदी बढ़कर 19996.30 पर बंद हुआ था। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद, बाजार आज मजबूती के साथ खुला और निफ्टी 19900 के आसपास घूमता रहा। दिन चढ़ने के साथ बढ़त बढ़ती गई। कारोबारी सत्र के अंतिम घंटे में निफ्टी 50 इंडेक्स नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और 20000 के आंकड़े को भी पार कर गया।

अदानी पोर्ट्स, अदानी एंटरप्राइजेज, अपोलो हॉस्पिटल्स, एक्सिस बैंक और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन निफ्टी के टॉप गेनर रहे, जबकि जियो फाइनेंशियल, कोल इंडिया, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस और एलएंडटी निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

जुलाई के बाद दूसरी कोशिश में निफ्टी आखिरकार 20000 के पार

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ धीरज रेली का कहना है कि जुलाई 2023 के बाद दूसरी कोशिश में निफ्टी आखिरकार 20000 के स्तर को छूने में कामयाब रहा। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों और एफआईआई की बिकवाली के बावजूद घरेलू निवेशकों की मजबूत खरीदारी से निफ्टी को यह उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली है। अंतरिक्ष और विदेशी कूटनीति में हाल ही में भारत को मिली सफलता ने स्टॉक मार्केट के भी पंख लगा दिए हैं। ऐसे समय में जब ग्लोबल सेंटीमेंट खराब हैं भारतीय स्टॉक मार्केट नए हाई लगा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें