Market Outlook : आज 6 दिसंबर को भी बाजार बढ़त लेकर बंद हुआ है। निफ्टी 20,950 के आसपास बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 357.59 अंक या 0.52 फीसदी बढ़कर 69,653.73 पर और निफ्टी 82.60 अंक या 0.40 फीसदी की तेजी लेकर 20,937.70 पर बंद हुआ है। लगभग 1659 शेयर बढ़े हैं। वही, 1592 शेयर गिरे हैं। जबकि, 82 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। विप्रो, एलटीआईमाइंडट्री, आईटीसी, एलएंडटी और टीसीएस निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि अदानी एंटरप्राइजेज, आयशर मोटर्स, सिप्ला, एनटीपीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।