Get App

Market outlook : निफ्टी नए शिखर पर बंद, जानिए 2 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Share market : सेंसेक्स 231 प्वाइंट चढ़कर 82,366 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 84 प्वाइंट चढ़कर 25,236 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 198 प्वाइंट चढ़कर 51,351 पर बंद हुआ है। फार्मा, रियल्टी, PSE शेयरों में भी खरीदारी रही, तो तेल-गैस, निफ्टी बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। वहीं, आज सबसे ज्यादा दबाव FMCG शेयरों में रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 30, 2024 पर 8:55 PM
Market outlook : निफ्टी नए शिखर पर बंद, जानिए 2 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि हाल की बाजार की तेजी का मुख्य कारण ग्लोबल मार्केट लौटी स्थिरता और नए सिरे से विदेशी निवेश आना है

Stock market : सितंबर सीरीज ने शानदार शुरुआत की है। सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 231 अंक चढ़कर 82366 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी तेजी का नया रिकॉर्ड बनाते हुए लगातार 12वें दिन बढ़त पर बंद हुआ है। आज के बाजार में निफ्टी 84 अंक चढ़कर 25236 पर बंद हुआ है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी दिखी। साथ ही फार्मा, रियल्टी, PSE शेयरों में भी खरीदारी रही, तो तेल-गैस, निफ्टी बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। वहीं, आज सबसे ज्यादा दबाव FMCG शेयरों में रहा।

सेंसेक्स 231 प्वाइंट चढ़कर 82,366 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 84 प्वाइंट चढ़कर 25,236 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 198 प्वाइंट चढ़कर 51,351 पर बंद हुआ है। जबकि मिडकैप 403 प्वाइंट चढ़कर 59,287 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में तेजी रही। उधर रुपया बिना बदलाव के 83.86 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।

2 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

पीएल कैपिटल - प्रभुदास लीलाधर के विक्रम कासट का कहना है कि बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स में 83.95 अंक या 0.33 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, सेंसेक्स में 257.11 अंक या 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। आज अच्छा प्रदर्शन करने वाले सेक्टरों में ऑटो, बैंकिंग, फार्मा और मिड- और स्मॉल-कैप हेल्थकेयर शामिल रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें