Get App

Market Outlook : निफ्टी करीब 1 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद, जानें 19 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

निफ्टी पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी ने आज डेली चार्ट पर एक लंबा बुलिश कैंडल बनाया। इसने लगभग 22700-22800 के स्तर के महत्वपूर्ण ओवरहेड रेजिस्टेंस को पार कर लिया। निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान पॉजिटिव नजर आ रहा है। पहले रेजिस्टेंस से तेजी से ऊपर जाने के बाद अगले कुछ सत्रों में निफ्टी 23100-23200 के अगले प्रतिरोध स्तर की ओर बढ़ सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 4:23 PM
Market Outlook : निफ्टी करीब 1 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद, जानें 19 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Market outlook : प्रोग्रेसिव शेयर्स के आदित्य गग्गर की ने कहा कि निफ्टी का ये ब्रेकआउट बुल्स की ओर मोमेंटम में बदलाव का संकेत दे रहा है। इंडेक्स का लक्ष्य अब 22,920 पर दिख रहा है

Market Outlook : भारतीय शेयर बाजार आज मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी इंडेक्स 18 मार्च को 22,800 से ऊपर बंद हुआ। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 1,131.31 अंक या 1.53 प्रतिशत बढ़कर 75,301.26 पर नजर आया। निफ्टी 325.55 अंक या 1.45 प्रतिशत बढ़कर 22,834.30 पर बंद हुआ। बाजार में करीब 2715 शेयरों में तेजी आई जबकि 1153 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, श्रीराम फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा मोटर्स में रही, जबकि सबसे ज्यादा गिरावट बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा देखने को मिली। ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल, पावर, रियल्टी, मीडिया इंडेक्स में 2-3 प्रतिशत की तेजी के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सेस में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई।

बुधवार 19 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की राय

आदित्य गग्गर ने कहा कि बाजार में आज के दिन बुल्स का बोलबाला रहा। इंडेक्स में शुरुआत में तेजी रही और फिर यह लगातार बढ़ता हुआ 325.55 अंकों की बढ़त के साथ 22,834.30 पर बंद हुआ। सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार खत्म करते नजर आये। इसमें मीडिया और रियल्टी सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले सेक्टर बनकर उभरे। ब्रॉडर मार्केट ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। मिडकैप और स्मॉलकैप में 2.18% और 2.71% की तेजी आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें