Market Outlook : भारतीय शेयर बाजार आज मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी इंडेक्स 18 मार्च को 22,800 से ऊपर बंद हुआ। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 1,131.31 अंक या 1.53 प्रतिशत बढ़कर 75,301.26 पर नजर आया। निफ्टी 325.55 अंक या 1.45 प्रतिशत बढ़कर 22,834.30 पर बंद हुआ। बाजार में करीब 2715 शेयरों में तेजी आई जबकि 1153 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, श्रीराम फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा मोटर्स में रही, जबकि सबसे ज्यादा गिरावट बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा देखने को मिली। ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल, पावर, रियल्टी, मीडिया इंडेक्स में 2-3 प्रतिशत की तेजी के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सेस में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई।