Market Today : मंदड़ियों ने भारतीय शेयर बाजार पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। बेंचमार्क सूचकांकों में 18 दिसंबर को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। निवेशक आज रात आने वाले फेड के ब्याज दर निर्णय के परिणाम से पहले सतर्क बने रहे। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 502.25 अंक या 0.62 फीसदी गिरकर 80,182.20 पर और निफ्टी 137.15 अंक या 0.56 फीसदी गिरकर 24,198.85 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो प फार्मा (1 प्रतिशत ऊपर) को छोड़कर दूसरे सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। इनमें ऑटो, एनर्जी, पीएसयू बैंक, मेटल, मीडिया, रियल्टी 0.5-2 फीसदी नीचे रहे।