Stock market : सेंसेक्स-निफ्टी की आज रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। निफ्टी लगातार 11वें दिन बढ़त पर बंद हुआ है। अगस्त सीरीज एक्सपायरी की शानदार क्लोजिंग देखने को मिली है। सेंसेक्स 349 प्वाइंट चढ़कर 82,135 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 100 प्वाइंट चढ़कर 25,152 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 9 प्वाइंट चढ़कर 51,153 पर बंद हुआ है। मिडकैप 262 प्वाइंट गिरकर 58,883 पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के 12 में 7 शेयर बढ़त लेकर बंद हुए हैं। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया भी 8 पैसे मजबूत होकर 83.87 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।
