Stock market : भारत की सबसे भरोसेमंद फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों में से एक, PL कैपिटल ने अपनी नई इंडिया स्ट्रैटेजी रिपोर्ट में कहा है कि उसने वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 के निफ्टी ईपीएस अनुमानों में 6.2 फीसदी और 5.6 फीसदी की कटौती की है। वर्तमान टैरिफ वॉर और अस्थिर मैक्रो स्थितियों को देखते हुए वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में ईपीएस अनुमानों में और कटौती की संभावना है। पीएल कैपिटल को उम्मीद है कि निकट अवधि में घरेलू इकोनॉमी पर आधारित शेयर ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इसमें हॉस्पिटल, घरेलू फार्मा, रिटेल, चुनिंदा स्टेपल, बैंक, डिफेंस और पावर शेयर शामिल हैं। पीएल कैपिटल ने निफ्टी को उसके 15 साल के औसत पीई (18.9 गुना) पर 7.5 फीसदी डिस्काउंट देते हुए मार्च 2027 के 1460 ईपीएस पर इसका वैल्युएशन 17.5 गुना किया है, जिसके आधार पर निफ्टी का 12 महीने का लक्ष्य 25,521 (25,689 से संशोधित) हासिल होता है। इस मतलब है कि अगले 12 महीनों में निफ्टी 25521 का स्तर छू सकता है।