Market outlook : 26 फरवरी को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में बेंचमार्क सूचकांक निचले स्तर पर बंद हुए हैं। निफ्टी आज 22150 से नीचे फिसल गया है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 352.67 अंक या 0.48 प्रतिशत गिरकर 72,790.13 पर और निफ्टी 90.70 अंक या 0.41 प्रतिशत गिरकर 22,122 पर बंद हुआ। आज लगभग 1538 शेयर बढ़े हैं। 1907 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एशियन पेंट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, डिविस लैब्स और टाइटन कंपनी आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, एलएंडटी, अदानी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल और टाटा कंज्यूमर निफ्टी के टॉप गेनर रहे।