Get App

Market outlook: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए बजट वाले दिन कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market trend : आज खपत वाले शेयरों में जोरदार तेजी रही। Tata Consumer Products और Nestle India Nifty FMCG इंडेक्स के टॉप गेनरों में रहे। कई ब्रोकरेज और बाजार जानकारों का कहना है की सरकार कल के बजट में वेतनभोगी वर्ग के लिए आयकर में कुछ बदलाव कर सकती है। जिससे लोगों के पास खर्च करने के लिए नकदी बढ़ेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 4:26 PM
Market outlook: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए बजट वाले दिन कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market today : बाजार में आज लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का रुख रहा। बजट घोषणा से पहले बेंचमार्क इंडेक्सों में शानदार बढ़त देखने को मिली। इसके साथ ही मजबूत ग्लोबल संकेतों ने भी सेंटीमेंट सुधारने में सहयोग दिया

Stock markets : केंद्रीय बजट से पहले तमाम सेक्टरों में हुई खरीदारी के बीच भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 31 जनवरी को लगातार चौथे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए और निफ्टी 23,500 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 740.76 अंक या 0.97 फीसदी बढ़कर 77,500.57 पर और निफ्टी 258.90 अंक या 1.11 फीसदी बढ़कर 23,508.40 पर बंद हुआ। आज लगभग 2635 शेयरों में तेजी आई, 1131 शेयरों में गिरावट आई और 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी के सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, नेस्ले इंडिया, एलएंडटी शामिल रहे। जबकि नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, अपोलो हॉस्पिटल्स और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल रहे।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, तेल एवं गैस, पावर, पीएसयू, रियल्टी, एफएमसीजी प्रत्येक में 2 फीसदी की बढ़त हुई। जबकि कैपिटल गुड्स इंडेक्स में लगभग 4 फीसदी की तेजी देखने को मिला। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में लगभग 2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि महीने का आखिरी दिन तेजड़ियों के नाम रहा। आज शुरुआत से ही इंडेक्स का रुख तेजी का रहा। कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 258.90 अंकों की बढ़त के साथ 23,508.40 पर बंद हुआ। सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। जिसमें एनर्जी और FMCG सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले रहे। मिड और स्मॉलकैप स्पेस में 1.89 फीसदी और 2.11 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। इन्होंने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया।

एक मजबूत बुलिश कैंडल के साथ,निफ्टी ने अपने फॉलिंग वेज फॉर्मेशन ब्रेकआउट की पुष्टि की है, लेकिन कल केंद्रीय बजट की घोषणा के साथ हाई वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है। निफ्टी के लिए 23,400 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। बाजार का रुझान पॉजिटिव बना हुआ है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 23,740-23,860 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें