Stock markets : केंद्रीय बजट से पहले तमाम सेक्टरों में हुई खरीदारी के बीच भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 31 जनवरी को लगातार चौथे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए और निफ्टी 23,500 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 740.76 अंक या 0.97 फीसदी बढ़कर 77,500.57 पर और निफ्टी 258.90 अंक या 1.11 फीसदी बढ़कर 23,508.40 पर बंद हुआ। आज लगभग 2635 शेयरों में तेजी आई, 1131 शेयरों में गिरावट आई और 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी के सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, नेस्ले इंडिया, एलएंडटी शामिल रहे। जबकि नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, अपोलो हॉस्पिटल्स और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल रहे।
