Stock markets: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार आज कंसोलिडेशन के मूड में रहा। बाजार मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 36 अंक गिरकर 61905 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 18 अंक गिरकर 18297 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 144 अंक चढ़कर 43,475 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 96 अंक चढ़कर 32601 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं, निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में खरीदारी रहा। आज सबसे ज्यादा बिकवाली फार्मा और मेटल शेयरों में रही। जबकि दूसरी तरफ रियल्टी, FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर होकर 82.09 के स्तर पर बंद हुआ है।