Get App

Market outlook: एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली गिरावट, जानिए 12 मई को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Market today:भारतीय बाजार में आज बेंचमार्क इंडेक्सों ने भारी उतार-चढ़ाव के साथ पूरे दिन साइडवेज कारोबार किया। कारोबार के अंत में निफ्टी 18300 के बहुत करीब बंद हुआ। बाजार चौथे दिन सफलतापूर्वक 18200 से ऊपर बंद हुआ है। ऐसे में अब ये लेवल शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए एक मजबूत सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा। बाजार में तेजी का मोमेंटम तब तक जारी रहेगा जब तक कि निफ्टी 18200 नीचे जाता। ऐसे में पर खऱीदारी ओर 18200 पर स्टॉपलॉस रखना बेहतर रणनीति हो सकती है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 11, 2023 पर 10:23 PM
Market outlook: एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली गिरावट, जानिए 12 मई को कैसी रह सकती है इनकी चाल
Stock Market: कमजोर एशियाई संकेतों ने आज बाजार के सेंटीमेंट पर निगेटिव असर डाला। मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली के बीच अंत में बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ

Stock markets: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार आज कंसोलिडेशन के मूड में रहा। बाजार मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 36 अंक गिरकर 61905 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 18 अंक गिरकर 18297 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 144 अंक चढ़कर 43,475 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 96 अंक चढ़कर 32601 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं, निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में खरीदारी रहा। आज सबसे ज्यादा बिकवाली फार्मा और मेटल शेयरों में रही। जबकि दूसरी तरफ रियल्टी, FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर होकर 82.09 के स्तर पर बंद हुआ है।

12 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

च्वाइस ब्रोकिंग के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट अमेय रणदिवे का कहना है कि भारतीय बाजार में आज बेंचमार्क इंडेक्सों ने भारी उतार-चढ़ाव के साथ पूरे दिन साइडवेज कारोबार किया। कारोबार के अंत में निफ्टी 18300 के बहुत करीब बंद हुआ। बाजार चौथे दिन सफलतापूर्वक 18200 से ऊपर बंद हुआ है। अब ये लेवल शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए एक मजबूत सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा। बाजार में तेजी का मोमेंटम तब तक जारी रहेगा जब तक कि निफ्टी 18200 नीचे जाता। ऐसे में गिरावट पर खरीदारी और 18200 पर स्टॉपलॉस रखना बेहतर रणनीति हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें