Get App

Market Outlook: बाजार में निडर होकर डटे रहें, फरवरी के अंत तक निफ्टी में 27000 का स्तर मुमकिन

HMPV वॉयरस 20 सालों से संसार में है। इसको लेकर बाजार में भय का माहौल बनाया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि ये इंड्युसड फियर का मार्केट है। बाजार में इस समय डरा धमाका कर माल छीना जा रहा है। इस गिरावट में बाजार अगले 10-12 दिन में 23300-23400 तक गिर सकता है। उसके बाद तेजी आएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 11, 2025 पर 4:30 PM
Market Outlook: बाजार में निडर होकर डटे रहें, फरवरी के अंत तक निफ्टी में 27000 का स्तर मुमकिन
सुशील का कहना है कि मेटल स्पेस में MOIL में एक हायर बॉटम बन रहा है। ये स्टॉक भी यहां से डबल हो सकता है। इसमें 3-6 महीने के नजरिए से दांव लगाने की सलाह होगी

Stock market : केडियानॉमिक्स के सुशील केडिया ने बाजार पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी का सेटअप काफी जटिल है। हो सकता है निफ्टी 23400 तक गिरकर एक बार फिर से 24400 पर वापस आए और उसके बाद फिर से 25000 की और बढ़ सकता है। HMPV वॉयरस 20 सालों से संसार में है। इसको लेकर बाजार में भय का माहौल बनाया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि ये इंड्युसड फियर का मार्केट है। बाजार में इस समय डरा धमाका कर माल छीना जा रहा है। इस गिरावट में बाजार अगले 10-12 दिन में 23300-23400 तक गिर सकता है। इससे ज्यादा के गिरावट की उम्मीद नहीं है। इसके बाद हमें तेजी आती दिखेगी।

सुशील केडिया ने आगे कहा कि बजट तक और उसके बाद भी बाजार में हमें तेजी की उम्मीद है। ऐसे में हमें अभी से बजट वाले दांव खोजने चाहिए। फरवरी के मध्य या फरवरी के अंत तक निफ्टी में हमें 26000 और हो सकता है कि 27000 का भी स्तर देखने को मिल जाए। बाजार में डरेंगे भी और कमाएंगे भी, ये दोनों काम एक साथ नहीं हो सकते हमें निडर होकर काम करना होगा।

सुशील ने आगे कहा कि इस समय बहुत सारे स्टॉक्स में कमाई के मौके दिख रहे है। फाइनेंशियल सर्विसेज की बात करें तो अगले 4-5 महीनों में जियो फाइनेंस यहां से डबल हो सकता है। वहीं, इसी साल 2025 में हो सकता है बजाज फाइनेंस यहां से आधा हो जाए। 8100 रुपए वाला ये शेयर 4100 रुपए तक गिर सकता है। ऐसे में हमें दो तरफा चाल दिख रही है। ब्रोकरेज शयरों में मोतीलाल ओसवाल में यहां से 40 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। 900 रुपए वाला शेयर 1300 रुपए पर जा सकता है। इसी तरह एंजेल ब्रोकिंग में भी 40-50 फीसदी तेजी की जगह दिख रही है।

इसके अलावा स्मॉल फाइनेंस बैंक बजट इफेक्ट के चलते 70-75 फीसदी की तेजी दिखा सकते हैं। पीएसयू बैंकों में सिर्फ आईओबी बैंक में तेजी की उम्मीद दिख रही है। इस स्टॉक में डबल बॉटम बन गया है। ये शेयर भी यहां से डबल हो सकता है। दूसरे पीएसयू बैंकों में 4-5 फीसदी का करेक्शन और बाकी है। ये करेक्शन पूरा हो जाने पर दूसरे पीएसयू बैंकों में भी खरीदारी के मौके होंगे। लेकिन बैंक निफ्टी के एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गजों से दूर रहने की सलाह होगी। हमें बड़े बैंकों का शॉर्ट करके हेज करना है और स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पीएसयू बैंकों में दबा को खरीदारी करनी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें