Market Outlook: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों और फेड पॉलिसी के आउटकम से पहले भारतीय सूचकांक 13 दिसंबर को लगातार चौथे सप्ताह वीकली आधार पर बढ़त लेकर बंद हुआ। एफआईआई की खरीदारी, बेहतर CPI और IIP आंकड़ों ने भी बाजार को वीकली गिरावट को कम करने में मदद की। जिसके चलते 13 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 623.07 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 82,133.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 90.5 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 24,768.30 के स्तर पर बंद हुआ।