Stock market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 17 मार्च को मजबूत रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 22,500 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 341.04 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 74,169.95 पर और निफ्टी 111.55 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 22,508.75 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1541 शेयरों में तेजी आई, 2403 शेयरों में गिरावट आई और 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 प्रतिशत बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ।