Get App

Market outlook: बाजार में लगातार तीसरे दिन दिखी गिरावट, जानिए 19 मई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market: घरेलू बाजारों ने दूसरे एशियाई बाजारों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया है। आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मुनाफावसूली देखने को मिली है। तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी ने इंट्राडे चार्ट्स पर एक लोअर टॉप फॉर्मेशन बनाया है और दैनिक चार्ट्स पर एक बेयरिश कैन्डल भी बनाया है जो मोटे तौर पर निगेटव संकेत है। 18050 पर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट दिख रहा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 18, 2023 पर 10:20 PM
Market outlook: बाजार में लगातार तीसरे दिन दिखी गिरावट, जानिए 19 मई को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Stock market:तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी ने इंट्राडे चार्ट्स पर एक लोअर टॉप फॉर्मेशन बनाया है और दैनिक चार्ट्स पर एक बेयरिश कैन्डल भी बनाया है जो मोटे तौर पर निगेटव संकेत है

Stock market: भारतीय इक्विटी मार्केट में 18 मई को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट देखने को मिली। बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई थी। लेकिन ये बढ़त कायम नहीं रह पाई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 129 अंक या 0.21 फीसदी गिरकर 61431.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 52 अंक या 0.28 फीसदी गिरकर 18130 के स्तर पर बंद हुआ। अच्छे ग्लोबल संकेतों की बीच बाजार बढ़त के साथ खुला लेकिन कारोबारी सत्र के मध्य में सभी सेक्टरों में मुनाफावसूली हावी हो गई। इसके अलावा हैवीवेट शेयरों में भी बिकवाली आई जिसके चलते बेंचमार्क इंडेक्स सारी बढ़त को गंवाते हुए के दिन के निचले स्तर पर बंद हुए।

स्टॉक और सेक्टर

डिवीज लेबोरेटरीज, अदाणी पोर्ट्स, एसबीआई, आईटीसी और टाइटन निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। वहीं, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स निफ्टी के टॉप गेनरों में रहे। बैंक को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। रियल्टी, तेल एवं गैस, पीएसयू बैंक, बिजली, फार्मा, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स में 2 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें