Stock market: भारतीय इक्विटी मार्केट में 18 मई को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट देखने को मिली। बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई थी। लेकिन ये बढ़त कायम नहीं रह पाई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 129 अंक या 0.21 फीसदी गिरकर 61431.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 52 अंक या 0.28 फीसदी गिरकर 18130 के स्तर पर बंद हुआ। अच्छे ग्लोबल संकेतों की बीच बाजार बढ़त के साथ खुला लेकिन कारोबारी सत्र के मध्य में सभी सेक्टरों में मुनाफावसूली हावी हो गई। इसके अलावा हैवीवेट शेयरों में भी बिकवाली आई जिसके चलते बेंचमार्क इंडेक्स सारी बढ़त को गंवाते हुए के दिन के निचले स्तर पर बंद हुए।