Market Rally Explained: बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा 3 दिन से निफ्टी लगातार higher high लगा रहा है जबकि 4 दिन से निफ्टी लगातार higher low लगा रहा है। कल की क्लोजिंग निफ्टी के लिए थोड़ी निराश करने वाली थी। अगर गिफ्ट निफ्टी सही है तो एक अच्छा एंट्री प्वाइंट मिलेगा।
