Get App

Market recovery : 18 दिसंबर को मार्केट में लौट सकती है तेजी, IPO रिफंड से बाजार में आएगी बड़ी रकम!

IPO Refund : 4 बड़े IPO में ब्लॉक हुए 2.35 लाख करोड़ रुपए की अनब्लॉकिंग और रिफंड शुरू होने से बाजार में बड़ी रकम आ सकती है। Vishal Mega में 1,36,177 करोड़ रुपए फंसे हुए हैं। वहीं, Inventurus में 60,224 अटके हुए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2024 पर 6:55 PM
Market recovery : 18 दिसंबर को मार्केट में लौट सकती है तेजी, IPO रिफंड से बाजार में आएगी बड़ी रकम!
Mobikwik का QIB हिस्सा 125.82 गुना और SAI Life का QIB हिस्सा 29.78 गुना भरा था। IPO QIB कोटा में अटकी रकम की बात करें तो इसमें कुल 2.35 लाख करोड़ रुपए अटके हुए हैं

Market news : कल बाजार में रिकवरी आ सकती है। दरअसल पिछले हफ्ते आए 4 बड़े IPO में ब्लॉक हुए 2.35 लाख करोड़ रुपए की अनब्लॉकिंग और रिफंड की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये पैसा बाजार में आ सकता है। पिछले हफ्ते आए IPO में विशाल मेगामार्ट (Vishal Mega Mart) में QIB सब्सक्रिप्शन 85.11 भरा था। वहीं, इन्वेंटुरस (Inventurus) में QIB हिस्सा 80.64 गुना भरा था। Mobikwik का QIB हिस्सा 125.82 गुना और SAI Life का QIB हिस्सा 29.78 गुना भरा था। IPO QIB कोटा में अटकी रकम की बात करें तो इसमें कुल 2.35 लाख करोड़ रुपए अटके हुए हैं।

IPO QIB कोटा में रकम अटकी

IPO QIB कोटा में अटकी रकम की बात करें तो Vishal Mega में 1,36,177 करोड़ रुपए फंसे हुए हैं। वहीं, Inventurus में 60,224 अटके हुए हैं। MobiKwik में 21,590 करोड़ रुपए और SAI Life में 18,124 करोड़ रुपए फंसे हुए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें