Market news : कल बाजार में रिकवरी आ सकती है। दरअसल पिछले हफ्ते आए 4 बड़े IPO में ब्लॉक हुए 2.35 लाख करोड़ रुपए की अनब्लॉकिंग और रिफंड की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये पैसा बाजार में आ सकता है। पिछले हफ्ते आए IPO में विशाल मेगामार्ट (Vishal Mega Mart) में QIB सब्सक्रिप्शन 85.11 भरा था। वहीं, इन्वेंटुरस (Inventurus) में QIB हिस्सा 80.64 गुना भरा था। Mobikwik का QIB हिस्सा 125.82 गुना और SAI Life का QIB हिस्सा 29.78 गुना भरा था। IPO QIB कोटा में अटकी रकम की बात करें तो इसमें कुल 2.35 लाख करोड़ रुपए अटके हुए हैं।