निवेशकों को गुमराह करने के मामले में बाजार नियामक सेबी (SEBI) का डंडा चला है। सेबी ने एडुकॉम्प सॉल्यूशन्स (Educomp Solutions) के निदेशकों शांतनु प्रकाश और जगदीश प्रकाश पर तगड़ा जुर्माना लगाया है। शांतनु पर 1.1 करोड़ रुपये और जगदीश पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है। ये दोनों फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स के जरिए अपनी लिस्टेड कंपनी के बारे में गलत तस्वीर पेश करते थे जिससे निवेशक गुमराह होते थे। शांतनु को पांच साल तक सिक्योरिटीज की खरीद-बिक्री से रोक दिया गया है और वे इतने समय तक ही किसी भी लिस्टेड कंपनी या सेबी के पास रजिस्टर्ड इंटरमीडियरी में निदेशक या मैनेजमेंट की जिम्मेदारी नहीं संभाल सकते हैं। जगदीश पर ऐसा ही प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन तीन साल तक के लिए ही। हालांकि इनकी कंपनी के खिलाफ सेबी ने कोई एक्शन नहीं लिया है।