अनुज सिंघल ने कहा कि 2025 का पहला पूरा हफ्ता आज से शुरू हुआ। इसी हफ्ते से नतीजों का मौसम भी शुरू होगा। TCS के नतीजे 9 जनवरी को आएंगे, इसी से नींव रखी जाएगी। आज का सबसे बड़ा संकेत- HDFC बैंक Q3 अपडेट पर रिएक्शन देखने को मिलेगा। काफी दूसरे बैंक, FMCG कंपनियों ने भी अपडेट जारी किए। कुल मिलाकर, Q3 अपडेट उतने बुरे नहीं जितना बाजार चिंता कर रहा था। डाबर, मैरिको के Q3 अपडेट ज्यादा खराब नहीं है। HDFC बैंक की लोन ग्रोथ खराब लेकिन डिपॉजिट ग्रोथ शानदार रहा। कुछ PSU बैंकों ने अच्छे ग्रोथ आंकड़े जारी किए।
