Get App

Market This week: वौलेटिलिटी के बीच बीते हफ्ते बाजार में दिखी मामूली गिरावट, रुपए में भी दबाव रहा जारी

Market This week: 11 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में सेसेंक्स 207.43 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 75,157.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 75.9 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 22,828.55 के स्तर पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2025 पर 11:32 AM
Market This week: वौलेटिलिटी के बीच बीते हफ्ते बाजार में दिखी मामूली गिरावट, रुपए में भी दबाव रहा जारी
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल एंड एफएमसीजी इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ।

Market This week:  टैरिफ युद्ध की चिंता के कारण 11 अप्रैल को समाप्त हुए हफ्ते भारतीय बेंचमार्क सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।   11 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में सेसेंक्स 207.43 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 75,157.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 75.9 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 22,828.55 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। Britannia Industries, Godrej Consumer Products, Hindustan Unilever, Titan Company, Bharat Petroleum Corporation, Marico, Nestle India, Havells India लॉर्जकैप का टॉप गेनर रहा। वहीं Siemens, Trent, ICICI Lombard General Insurance Company, Indian Overseas Bank, Vedanta, Jindal Steel & Power टॉप लूजर रहा।

बीते हफ्ते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। Muthoot Finance, Thermax, Indraprastha Gas, Brainbees Solutions, Glenmark Pharma में 8-14 फीसदी की गिरावट देखने को मिला। वहीं Dixon Technologies, PI Industries, Gujarat Gas, Hindustan Petroleum Corporation, GMR Airports, Laurus Labs, Page Industries टॉप गेनर रहा।

11 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। Nacl Industries, Hampton Sky Realty, Rajoo Engineers, BL Kashyap & Sons, Raghav Productivity Enhancers, Archean Chemical Industries, Sadhana Nitrochem, Senco Gold, Avanti Feeds, Jyothy Labs में 10-21 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें