Market This week: वीकली आधार पर बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट देखने को मिली। दरअसल, यूएस टैरिफ की योजना पर बनी अनिश्चितता, अर्निंग सीजन की निराशाजनक शुरुआत, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने में देरी के कारण बाजार में अस्थिरता देखने को मिली। यहीं कारण है कि सेंसेक्स और निफ्टी 1-1% से ज्यादा गिरे। 11 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 932.42 अंक यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 82,500.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 311.15 अंक यानी 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 25,149.85 के स्तर पर बंद हुआ।